अनगड़ा प्रखंड पंचायत कुचू की महिला अध्यक्ष बनी लीला देवी…
अनगड़ा Arjun Kumar । शनिवार को कुचू पंचायत में आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव के द्वारा स्वास्थ्य शिविर व महिला संगठन का विस्तार हेतु बैठक रखा गया जिसमें पंचायत स्तरीय महिला कमेटी का गठन कर पार्टी के नीति और सिद्धांतों को बताते हुए सर्वसम्मति से
कुचू महिला पंचायत अध्यक्ष लीला देवी ,सचिव सलोनी देवी,कोशाध्यक्ष सुचिता देवी को बनाया गया और टोला प्रभारी भी नियुक्त किया गया । बीमारी के उपचार के लिए सभी को वेदालेक्स तुलसी देकर सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया ताकि स्वास्थ्य रह कर अपने परिवार समाज का कल्याण कर सके ।
मौके पर महिंद्रा बेदिया,लखिन्द्र बेदिया,सोभा बेदिया,जयशंकर मुंडा भुनेश्वर मुंडा,रीतन देवी,अंजू देवी,फुलमनी देवी,रीता देवी,सारो देवी,रानी देवी,जुगनी देवी,सलोमी देवी,शान्ति देवी एवं अन्य मौजूद रहें ।
