कस्तूरबा गांधी विद्यालय, नामकुम में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राँची । शनिवार को झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नामकुम में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पारा लीगल वॉलंटियर (PLV) लता कुमारी द्वारा छात्राओं को विभिन्न कानूनी अधिकारों एवं निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बाल विवाह, गुड टच-बैड टच, मानव तस्करी, बाल श्रम, घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटना, भूमि विवाद, डायन प्रथा, सरकारी योजनाएं तथा विशेष रूप से नशा मुक्ति जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। नशा से पीड़ित व्यक्तियों के लिए रिनपास स्थित नशा मुक्ति केंद्र की सुविधाओं की जानकारी दी गई, जहाँ भर्ती कराकर उपचार संभव है।
छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याएं साझा कीं। नशा से प्रभावित परिवारों के लिए आवेदन एकत्र किए गए, साथ ही कुछ छात्राओं के परिजन जो गर्जिया होटवार कारागार में बंद हैं, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता दिलाने हेतु परामर्श दिया गया। सभी आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची को सौंपे गए।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षिका विभा सहाय, अनिता मिंज तथा PLV टीम के सदस्य—लता कुमारी, प्रल्हाद उपाध्याय, युधिष्ठिर महतो, प्रीति कुमारी, अनिता देवी और रूही अग्रवाल उपस्थित थे।
यह आयोजन छात्राओं एवं उनके परिवारों के कानूनी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
—
