Spread the love

स्वामी विवेकानंद जी के जयन्ती पर सिन्दरी कॉलेज सिन्दरी में लगेगा आदमकद प्रतिमा -लक्की सिंह

 

 सिन्दरी: (सरदार हरेन्द्र सिंह) : मंगलवार को भाजपा नेता लक्की सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी 12 जनवरी को सिन्दरी कॉलेज सिन्दरी परिसर में भारत गौरव स्वामी विवेकानंद जी के जयन्ती के उपलक्ष्य में आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा ।जिसमे भाजपा के कई दिग्गज नेताओं शामिल होंगे ,

जिसका लागत खर्च स्वयं में वहन करूँगा । साथ ही कहा कि सिन्दरी शहर देश के इतिहास में अंकित है जो कि सुंदरी के नाम से विख्यात था ।एफसीआईएल बन्द होने के बाद के बाद सिन्दरी एक खंडहर में तब्दील होते गया ,जिसको पुनः सुंदरी बनाने का प्रयास कर रहा हूँ ,मेरे द्वरा भारत का पहला अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित गौशाला में किया गया जहाँ लोग अब अटल चौक से जानने लगे है ।

वही सिन्दरी कॉलेज सिन्दरी का एक अपना इतिहास है इस मौके पर स्वामी जी प्रतिमा लगाया जा रहा है ।सिन्दरी को सुन्दरी बनाने की पहल शहर से शुरुआत की जा रही आगे सिन्दरी विधानसभा का एक एक गाँव टोला को विकशित और ससक्त परिपूर्ण बनना है ।
उनका सपना था कि अध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा जिसको होने नही दीया जाएगा ।शिक्षा ही देश को महानता तक पहुँचा है ।

Advertisements

You missed