Spread the love

नामकोम प्रखण्ड अन्तर्गत आरा एवं टाटीसिलवे ओवर ब्रीज में अभी तक लाईट नहीं जली…

अर्जुन कुमार नामकुम:

राँची/नामकुम । आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लगभग ढाई से तीन साल ओवर ब्रीज को बने हो गयी है,और ओवर ब्रीज के उपर लाखो रुपए लागत से लगी सैकड़ो बिजली की खम्भे एवं लाईट बेकार लगी पड़ी है केवल और केवल मात्र ओवर ब्रीज का शोभा बढाने का काम आ रहा है,

रेलवे बोर्ड प्रबंधक एवं झारखण्ड सरकार के लापरवाही के कारण आज तक लाईट नहीं जली,लाईट के अभाव में आए दिन पैदल चलने वाले तथा साइकिल,मोटर साईकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कितने लोग आज तक अपने हाथ पैर गंवा चुके हैं, कितनों की जान भी जा चुकि है पंरतु आज तक किसी नेता मंत्री या रेलवे प्रबंधक का ध्यान इस ओर नहीं गयी है,इस विषम परिस्थिति से प्रति दिन यहाँ के ग्रामीणों को सामना करनी पड़ती है,

उपरोक्त्त विषय के संदर्भ में कहना है कि रेलवे प्रबंधक अपने संज्ञान में लेते हुऐ तत्काल निष्पादन करें,नहीं तो आजसू पार्टी आन्दोलन करने को बाध्य होगी,और आन्दोलन के दरम्यान किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होती है तो,उसकी पूरी जबाब देही रेलवे प्रबंधक एवं झारखण्ड सरकार की होंगी।

Advertisements

You missed