परसुडीह में नौनी घोष के घर भीषण चोरी, लाखों के गहने और सामान पार
रिपोर्ट : दिप पाल
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित शीतला चौक के पास चोरों ने बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। शीतला मिष्ठान्न भंडार के मालिक नौनी घोष के घर से चोरों ने लाखों के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था।
जानकारी के अनुसार, नौनी घोष का बेटा अपने पूरे परिवार के साथ 4 मार्च को नेपाल गया था, जिसके बाद से ही घर पर ताला लगा हुआ था। नौनी घोष केवल रात में आकर घर में सोते थे। बीती रात चोरों ने मौका पाकर घर का दरवाजा काटकर अंदर घुसने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सोमवार सुबह जब पड़ोस में रहने वाले नौनी घोष के भाई ने घर का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने चाचा और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने कमरे से काफी गहने और अन्य कीमती सामान उड़ा लिए हैं। हालांकि, परिवार के नेपाल से लौटने के बाद ही चोरी गए सामान की सही जानकारी मिल सकेगी।
फिलहाल, पुलिस ने मौके से फिंगरप्रिंट के नमूने लिए हैं और आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों में इस चोरी की घटना को लेकर भय और आक्रोश है, वहीं पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।