मंडल दंपत्ति ने दिन में मतदान और रात में किया कन्यादान…
चांडिल (सुदेश कुमार): कहते है वोटिंग की जागरूकता शहरों के युवाओं में अधिकतर देखने को मिलता है । फिर भी मतदान प्रतिशत कम देखा जा रहा है । वही वर्षो 2024 के छठे चरण की चुनाव में ग्रामीण युवाओं में भी मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला । चांडिल निवासी मंडल दंपत्ति ने दोपहर को अपने परिवार के सभी वैवाहिक रीति रिवाजों को तत्काल स्थगित कर मतदान देने मतदान केन्द्र पहुंचा । वही पुछे जाने पर कहा पहले मतदान फिर कन्यादान , मंडल दम्पति ने कहा की मतदान समाजिक रितिरिवाज की तरह है । उनका भी सही से निर्वाह करते हुये रात को अपनी बड़ी बेट़ी शिला मंडल का कन्यादान किया।
Advertisements
Advertisements
अशोक मंडल और संध्या मंडल ने चांडिल प्लस टू हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। दूसरी तरफ चांडिल के भादूडीह निवासी एवं दूल्हा सुनील मंडल ने अपने घर के रीति रिवाजों को बीच में छोड़कर हामासादा स्थित मतदान केंद पर जाकर मतदान किया। इसके बाद शाम को चांडिल स्थित अपने ससुराल के लिए बारात लेकर निकला पडे़। जहां मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिली वही एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की जागरूेक समाज की परिकल्पना देखी जा सकती ….