मनाई गई बालिका उच्च विद्यालय कुजू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, करें योग रहे निरोग, सुबह की हवा हैं लाखों की दवा…
मांडू / रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
योग दिवस की शुरुआत बालिका उच्च विद्यालय कुजू में प्रधानाध्यापक कुलदीप प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चार कर किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं के लिए एक घंटे का योग का अभ्यास आयोजित किया. विद्यालय के छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
प्रधानाध्यापक कुलदीप प्रसाद ने छात्राओं, शिक्षकगण व कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है. यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है. योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है, इसलिए करें योग रहे निरोग, सुबह की हवा है लाखों की दवा. इस अवसर पर शिक्षक बुलंद अख्तर रिजवी, बबीता कुमारी, राकेश कुमार महतो, शिशुपाल महतो, सुरेंद्रनाथ रजक, रामनरेश शर्मा आदि मौजूद थे.