मनोहरपुर (राजकुमार) पश्चिमी सिंहभूम के जिला अधीक्षक के निदेशानुसार मनोहरपुर डीएसपी दाउड़ किडो के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर आनंदपुर थाना क्षेत्र के बोरोतिका भुईंया टोला में घेराबंदी कर नवनिर्माण मकान से दो लाख के ईनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू ,राजू भुईयां और महाबीर सिंह को गिरफ्तार किया हैं।
छापामारी में जप्ती :-
छापेमारी के दौरान इनके पास से .315 राईफल-5, .315 का जिंदा कारतूस-17, मैगज़ीन-5, देशी पिस्टल-01, जिंदा गोली-17, मैगज़ीन-2, DBBL दोनाली बंदूक-1, DBBL दोनाली बंदूक का जिंदा कारतूस-8 चक्र, 7.62X25MM का जिंदा कारतूस-30, वायरलेस सेट-3, वॉकी-टॉकी चार्जर-01, मोबाइल-08, सीम-02, चार्जर-01, पावर बैंक-03, रुपया 50000/- नगद, मैगज़ीन पाउच-01, कला रंग का छोटा बैग-01, पी0एल0एफ0आई0 पर्चा का पैड-01 अदद एवं पीएलएफआई का चंदा रसीद का पैड-01 अदद बरामद किया गया।
अपराधिक इतिहास:-
पीएलएफआई एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू पश्चिमी सिंहभूम के जिला के विभिन्न थानों में 10 कांड में संलिप्त है। दो लाख का पीएलएफआई एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ तोरपा थाना अंतर्गत शरीदकेला का निवासी है। पूर्व उग्रवादी एरिया कमांडर आकाश सिंह के सरेंडर करने के बाद साहू जी को आनंदपुर क्षेत्र का एरिया कमांडर बनाया गया था।
पीएलएफआई का सुप्रीमो दिनेश गोप को भी जल्द गिरफ्तार – एसपी अजय लिंडा
पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को बताया की पीएलएफआई का सुप्रीमो दिनेश गोप के विरूद्ध चार बार एन्कॉनटर हो चुका है।लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
पुलिस छापेमारी दल के सदस्यों को अवार्ड दिया जाऐगा – एसपी अजय लिंडा
पीएलएफआई के दो लाख के इनामी एरिया कमांडर को गिरफ्तार को किये जाने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पुलिस छापेमारी दल के सदस्यों को अवार्ड देने की बात कही।
मौके पर चक्रधरपुर डीएसपी नाथूराम मीणा,जगन्नाथपुर डीएसपी इंगुड़ डुंगडुंग, किरीबुरु डीएसपी अजीत कुमार कुजूर, मनोहरपुर डीएसपी दाउड़ किडो,इस्पेक्टर फागु होरो,थाना प्रभारी अमित कुमार,संतोष कुमार,पुअनि मनीष कुमार यादव, सअनि जुलियस एक्का, संतोष कुमार आदि पुलिस बल मौजूद थे।
Related posts:
