Spread the love

बिजली की पोल नहीं रहने से परेशानी. बांस की लकड़ी के सहारे

घर हो रहें हैं रौशन.

मनोहरपुर (राजकुमार सिंह) मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के तुरी टोला में बिजली पोल नहीं होने के कारण बिजली का तार को उपभोक्ताओं  ने बांस लकड़ी के सहारे घरों तक बिजली पहुंचाया जा रहा है। इस संबंध में बिजली उपभोक्ताओं ने 2016 में विद्युत विभाग में एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी सौंपा था।

लेकिन विभाग की लाप्रवाही के कारण अभी तक कोई बिजली विभाग की और से  सकारात्मकता पहल नहीं नही की गई है। रविवार को मनोहरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य खुशबू गुप्ता व पंचायत के उपमुखिया परितोष यादव को ग्राममीणों द्वारा शिकायत पर तुरी टोला में पहुंचे और बिजली उपभोक्ताओं ने जानकारी ली बिजली उपभोक्ताओं का कहना है की बिजली पोल नहीं होने के कारण बिजली का तार काफी नीचे से गुजरता है।कभी भी जानमाल को क्षति हो सकता है। साथ ही आंधी पानी से बिजली की समस्या आये दिन होती रहती है। वही पंचसमिति सदस्य ने विभाग के लाप्रवाही और दुर्घटना पर विभाग को दोषी मान रहाहै । उन्होने ग्रामीणों को अश्वासन दी कि जल्द ही विभाग से वात कर बिजली पोल उपलब्ध किया जायेगा ।

पंचायत समिति सदस्य खुशबू गुप्ता

Advertisements

You missed