Spread the love

18 फरवरी के बजाय 19 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह का होगा आयोजन: डॉ दिनेशानंद गोस्वामी…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर धाम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी पहुँचे. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने देवाधिदेव महादेव बाबा चित्रेश्वर का पूजा- अर्चना किया तथा 19 फरवरी के बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह का पहला निमंत्रण चित्रेश्वर बाबा को समर्पित किया. ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद अभिभावकों के सुपुत्रियों के सामूहिक विवाह समारोह के सफलता हेतु चित्रेश्वर बाबा से प्रार्थना किया.

Advertisements
Advertisements

19 फरवरी को बहरागोड़ा में 8वीं वार आर्थिक दृष्टि से कमजोर अभिभावकों की सुपुत्रियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो रहा है. दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय परिषद बैठक आहुत होने के कारण अब बहरागोड़ा में 18 फरवरी के बजाय 19 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा. विगत 7 वर्षों में बहरागोड़ा में 167 बेटियों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो चुका है. बहरागोड़ा स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित शाखा मैदान में सामूहिक विवाह समारोह हेतु विशाल विवाह मंडप का निर्माण होगा. इस वर्ष 50 हजार अतिथिओं को विवाह समारोह में आने हेतु निमंत्रण भेजा जाएगा.

डॉ गोस्वामी ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं. बेटियों के विवाह समारोह में हजारों लोगों का उपस्थित होकर आशीर्वाद देना सामाजिक समरसता को परिलक्षित करता है. इस मौके पर वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, मुन्ना पाल, उत्पल पैड़ा, रामहरि कांड, बाबी घोष, कार्तिक पैड़ा, हेमकांत भुयां, यादव पात्र, संजय बारीक, देवाशीष साव, मिहिर लेंका, बीरेंद्र नाथ घोष, सत्यकिंकर बारीक, दिनेश बारीक, बुधूराम संड, राजेश सीट, गोकुल चंद्र बारीक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed