Spread the love

खरसावां जन वितरण संघ के पीडीएस दुकानदारों की बैठक, क्लोजिंग के नाम पर राशन की भारी कटौती, डिलर अनाज बाटने में असमर्थ, पीडीएस दुकानदार परेशान-नरसिंह नारायण सिंहदेव…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

खरसावां शहीद पार्क में खरसावां जन वितरण प्रणाली संघ के पीडीएस दुकानदारों की बैठक संघ के अध्यक्ष नरसिंह नारायण सिंहदेव की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में क्लोजिंग के नाम पर राशन की भारी कटौती से दुकानदारों ने अपनी अपनी समस्याए रखते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-2022 के माध्यम से दिसम्बर महीना में खरसावां प्रखंड के एक या दो पंचायत के राशन डिलरों को गेहू एवं चावल मिला था। बाकि पंचायतो के पीडीएस दुकानदारों को सिर्फ गेहू दिया गया था। चावल नही दिया गया था।

जबकि सरकार के द्वारा डिलरों को ई-पॉस और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन दिया गया है। पीडीएस दुकानदारों को गौदान से कम अनाज दिया जा रहा है। तो डिलर कहा से अनाज की भरपाई करेगे। हरेक माह क्लोजिंग बैलेंस आ रहा है। अगस्त माह में सभी पीडीएस दुकानदारों का क्लोजिंग बैलेंस आया है। जिसके कारण राषन की भारी कटौती की गई। जिससे डिलर परेशान है। साथ ही अनाज बाटनें में असमर्थ है।

पीडीएस दुकानदारों को गोदान से कम अनाज देने और क्लोजिंग राशन की कटौती को लेकर जल्द पीडीएस दुकानदारों जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाया है। मौके पर श्री सिंहदेव ने कहा कि क्लोजिंग के नाम पर राशन की भारी कटौती से दुकानदार परेशान है। कम राशन मिलने से डिलर अनाज बाटने में असमर्थ है। पीडीएस दुकानदार लाभूक को राशन कम देने पर आक्रोशित हो उठते है। इस पर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई। पीडीएस दुकानदारो की बैठक में गोदाम से बोरे के नाम पर राशन काटने का मामला सामने आया है।

इस बैठक में मुख्य रूप से नरसिंह नारायण सिंहदेव, मंजू बोदरा, जोगेश्वर महतो, करम सिंह बोदरा, अशोक कुमार प्रधान, सुनिता तापे, विशुलाल मांझी, विजय कुमार नायक, शेख फजल, रूपलाल प्रधान, भुवेनेश्वर प्रधान, प्रदीप कुमार दास, प्रेमलाल साहु, संत कुमार साहु मिहिर चन्द्र प्रधान आदि पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

बाइट नरसिंह नारायण सिंहदेव
खरसावां जन वितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष

 

Advertisements

You missed