सरला बिरला विश्वविद्यालय में ‘मिलन आशीर्वाद’ समारोह आयोजित, राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
राँची । सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के योग विज्ञान एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग द्वारा “मिलन आशीर्वाद” नामक मेडल एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाल ही में राउरकेला, ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रो. एस. बी. दंडीन, नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ. सुभानी बाड़ा, डीन प्रो. नीलिमा पाठक, डॉ. राधा माधव झा, प्रवीण कुमार, आशुतोष द्विवेदी, योग विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना मौर्या, डॉ. विश्वजीत वर्मा, डॉ. सपना कुमारी, अंजना कुमारी सिंह, पंकज केसरी सहित कई शिक्षकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अंजना कुमारी सिंह ने राउरकेला में आयोजित प्रथम ओपन राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की भागीदारी और उपलब्धियों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में बी.एस.सी. योगिक साइंस के छात्र पंकज कुमार महतो ने आर्टिस्टिक सिंगल स्पर्धा में सिल्वर पदक तथा पुरुष ट्रेडिशनल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। एम.एस.सी. योगिक साइंस की छात्रा रूपा कुमारी ने 18-28 आयु वर्ग की महिला ट्रेडिशनल श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर कार्यक्रम में पंकज कुमार महतो और रूपा कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रमुख जज एवं गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका निभाने वाली अंजना कुमारी सिंह एवं पंकज केसरी को भी सम्मान प्रदान किया गया।
मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना मौर्या ने कुशलता से किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विश्वजीत वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन और विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
