सरायकेला शहर को मॉडल टाउन के रूप में विकसित किए जाने की मंत्री चम्पाई सोरेन के पहल, 150 करोड़ से सरायकेला को मॉडल टाउन बनाने की तैयारी…
सरायकेला: संजय मिश्रा
मंत्री चम्पाई सोरेन के पहल पर सरायकेला शहर को मॉडल टाउन के रूप में विकसित किए जाने की महात्वाकांक्षी योजना मरीन ड्राइव सहित कुल छह योजनाओं का प्राक्कलित राशि 150 करोड़ का डीपीआर तैयार करने का निर्देश और मंत्री ने निर्देश दिया कि ससमय निविदा की प्रक्रिया आरंभ किया जाय।
जुडको लिमिटेड एवं नगर विकास औरं आवास विभाग के द्वारा अधिकृत कंसल्टेंट रेडिएंट कंसलटेंसी द्वारा झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन को सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत महत्वाकांक्षी परियोजना मेरिन ड्राइव का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में स्थल भ्रमण का सर्वेक्षण किया गया।
सर्वेक्षण के दौरान मुख्य रूप से मरीन ड्राइव जगन्नाथ मंदिर से कुदरसाई तक एवं कालूराम चौक से अजय सारंगी के घर तक सड़क तथा नाली का निर्माण, मल्लिक बांध से अखाड़ासाल तक गार्डवाल सहित सड़क एवं नाली का निर्माण, जगन्नाथ मंदिर से मल्लिक बांध सड़क निर्माण, सुबोध हाजरा घर से राजीव लोचन घर होते हुए पीएनबी ट्रेनिंग सेंटर तक सड़क निर्माण, जगन्नाथ मंदिर से केपी दुबे घर तक सड़क निर्माण, 15 सोलर लाइट एवं 200 स्ट्रीट लाइट का शहरी क्षेत्र में अधिष्ठापन के लिए योजनाओं के डीपीआर निर्माण पर चर्चा की गई।
मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा मरीन ड्राइव सहित कुल छह योजनाओं जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 150 करोड़ है, का डीपीआर तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। ताकि ससमय निविदा की प्रक्रिया आरंभ की जा सके। और योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, रेडिएंट कंसल्टेंसी के शांतनु दास, सीनियर इंजीनियर, तुहीन अहमद, आर्किटेक्ट सहित अन्य मौजूद रहे।