Spread the love

– पहले फेज में प्रत्येक गांव में पांच योजनाओं पर खर्च होंगे 40-40 लाख…

गम्हरिया के उजानपुर गांव में विधायक दशरथ गागराई ने किया पांच योजनाओं का शिलान्यास…

सरायकेला Sanjay। कल्याण विभाग के उपक्रम झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम की ओर से डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिला के 12 अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है. डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत चयनित खरसावां विधान सभा के गम्हरिया प्रखंड के उजानपुर गांव उन्नत गांव में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने इस योजना के तहत गांव के विकास के लिये विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.

Advertisements

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इसके तरह गांव के कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. गांव में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी. इस गांव के विकास के लिये पहले फेज में करीब 40 लाख की राशि उपलब्ध कराया है. मौके पर मुख्य रुप से लीड़र एनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची सचिव अरुण कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, सुधीर महतो, मांगीलाल महतो, उप प्रमुख बासुदेव महतो, भगत महतो, प्रकाश महतो, सुभाष महतो, जगदीश महतो, प्रकाश महतो, शैलेंद्र महतो, भवानी सतपथी, जन्नत हुसैन, दशरथ महतो, पंकज महतो, लक्ष्मण महतो, महिंद्रा महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

-उन्नत गांव के लिये सरायकेला-खरसावां जिला के 12 गांवों का हुआ है चयन :-

कल्याण विभाग के उपक्रम झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम की ओर से डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के लिये राशि उपलब्ध कराया जा रहा है. कर कई गांवों में योजनाओं का क्रियांवयन भी किया जा रहा है. लीड़र एनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला में सबसे पहले खरसावां प्रखंड के गोंडामारा-सामुरसाही गांव में योजना का क्रियांवयन किया गया. उन्होंने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के डूंडरा, गांजिया, रायबासा, राजगांव, बड़काटांड, श्रीरामपुर व उजानपुर, सरायकेला प्रखंड के जोरडीहा व गोविंदपुर, ईचागढ़ के बकलटोरिया व हुटुप तथा खरसावां के गोंडामारा-सामुरसाही गांव उन्नत ग्राम के रुप में विकसित होंगे.

— पहले फेज पर पांच योजनाओं पर होंगे कार्य:-
गम्हरिया प्रखंड के उजानपुर गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत पहले फेज में करीब 40 लाख की लागत से पांच योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. इसमें गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिस्प्ले साइन बोर्ड लगाया जायेगा. साथछ ही पीसीसी सड़क बनेगा. गांव में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. पेयजल हेतु सोलर सिस्टम के साथ डीप बोरिंग कर 4000 लीटर की दो पानी टंकी लगायी जायेगी. कृषि कार्य हेतु सोलर सिस्टम के साथ डीप बोरिंग कर 4000 लीटर की एक पानी टंकी लगाये जायेगी.लीड़र एनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची के देखरेख में ग्राम स्तर पर गठित योजना कार्यांवयन समिति द्वारा कार्य किया जायेगा.

Advertisements

You missed