Spread the love

 

11 वर्षों के बाद भी नहीं पूर्ण हो सका खरसावां-रडगांव सड़क का निर्माण कार्य…

विधायक दशरथ गागराई ने विस में सड़क के पीच उखड़ने का मामला उठाया : होगी जांच…

सरायकेला: संजय मिश्रा: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां-रडगांव सड़क का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने का मामला विधानसभा में उठाया. बुधवार को तारांकित प्रश्न के जरिये विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां-रडगांव पथ के निर्माण के साथ ही एक तरफ से पीच उखड़ने लगा है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. 11 वर्ष बाद भी सडक का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है.

उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पुछा कि खरसावां-रडगांव पथ निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण मानकों के साथ सरकार कब तक पूरा करायेगी? इस पर पथ निर्माण विभाग की ओर से लिखित उत्तर में कहा गया है कि 29.41 किमी लंबी खरसावां-रडगांव पथ की परियोजना विलंबित है. संवेदक को उक्त कार्य के लिये डिबार किया गया था, जिसे उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया है. संवेदक द्वारा खराब अंश का सुधार किया जा रहा है. मुख्य अभियंता (यातायात) की अध्यक्षता में विशेष दल से उक्त पथ की जांच करा कर तदनुसार कार्रवाई की जा सकेगी.

अब रास्ता बदल कर आवागमन कर रहे है लोग  :-

खरसावां से रडगांव तक सड़क बनने के बाद से खरसावां के अधिकांश लोग रांची, बुंडु, तमाड़ आदि क्षेत्रों में जाने से लिये इसी सड़क का उपयोग करते थे. परंतु अब सड़क जर्जर होने के कारण लोग रास्ता बदल कर सरायकेला, कांड्रा, चौका होते हुए आवागमन कर रहे है. ऐसे में लोगों को रांची जाने के लिये करीब 50 किमी की अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क का गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है. करीब 52 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य 2012-13 से चल रहा है, जो अब तक पूर्ण नहीं हो सका है. करीब 29.41 किमी लंबी यह सड़क खरसावां को रडगांव के पास टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 से जोड़ती है.

Advertisements

You missed