Spread the love

पांड्राशोली गांव में हो रहे हरिनाम संकीर्तन समारोह में विधायक समीर कुमार मोहंती हुए शामिल

चाकुलिया प्रखंड के साड़पुरा और पांड्राशोली गांव में हो रहे हरिनाम संकीर्तन समारोह में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने राधा कृष्ण के चरणों में मत्था टेककर क्षेत्रवासी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामनाएं की. इस मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो, गोपन परिहारी, गौतम दास, राम बास्के, धीरेंद्र महतो, बापी नंदी, प्रणव बेरा, सुजीत दास आदि उपस्थित थे.

You missed