चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत में विधायक निधि से दो योजनाओं का शिलान्यास विधायक समीर महान्ती ने किया.
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत में विधायक निधि से दो योजनाओं का शिलान्यास विधायक समीर महान्ती ने किया. इस दौरान विधायक ने बाघघोरी गांव में धुमकुड़िया भवन और
बारोडांगुआ गांव में धुमकुड़िया भवन का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, मुखिया साहेबराम मांडी, गोपन पड़ीहारी, पंचायत समिति सावना मांडी, निर्मल महतो, धीरेन महतो, राहुल महतो, सुजीत दास , मिथुन कर, तोतन खामराय आदि उपस्थित थे.
