Spread the love

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर विधायक समीर मोहंती ने पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने का मांग किया

(विश्वकर्मा सिंह) रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक आवेदन सौंपा जिसमें बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल क्षेत्र अंतर्गत हजारों एकड़ जमीन पर की गई गरमा धान की खेती जो अज्ञात बीमारी से धान के सारे फसल बर्बाद हो गई हैं. इसको लेकर विधायक समीर मोहंती ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मांग की है की बहरागोड़ा का पूर्वांचल क्षेत्र जो वर्ष में दो बार धान उगाते हैं. विशेष कर यहां के कृषक काफी मेहनती और संघर्षशील हैं. यहां की कृषि व्यवस्था बहरागोड़ा के किसानों के लिए आय का एकमात्र स्रोत है और वर्तमान में इस अज्ञात बीमारी से किसानों को लाखों रुपए की क्षति होती दिख रही है. इसको ध्यान में रखते हुए विधायक समीर मोहंती ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से यह मांग की है कि इसका जांच कर कर सभी पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

Advertisements

You missed