सिमदी ओर कुचियाशोली पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शिविर का शुभारंभ विधायक समीर मोहन्ती ने दीप प्रज्वलित कर किया, विभिन्न योजनाओं के साथ 15 नये योजना का शुभारंभ,सहीत लगभग 36 लाख नगद के साथ परिसम्पति का वितरण…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सिमदी ओर कुचियाशोली पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ विधायक समीर मोहन्ती ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने आम जनों को सरकार के इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि प्रखण्ड के वासीयों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना एवं योग्य छूटे हुए ग्रामीण को लाभार्थी के रूप में चिन्हित कर लाभ पहुंचाना है.
इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. 08 लाभार्थियों को पेंशन, 03 पेंशन स्वीकृति पत्र एवं 55 कम्बल का वितरण किया गया. 37 लामर्थियों को सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया. जेएसएलपीएस द्वारा कुल 05 लाभार्थी के बीच कुल 50000.00 रूपये एवं सीसीएल के तहत 8 लाभर्थियों के बीच कुल 3150000.00 रूपये का चेक का वितरण किया गया. 15 नए राशन कार्ड, डिलीट, नाम हटाने एवं जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ. 21 आवेदन नए जॉब कार्ड बनाने हेतु दिया गया.
शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग गुरू जी केडिट कार्ड एवं अन्य कुल 143 आवेदन प्राप्त हुए. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए. अबुआ आवास योजना अबुआ आवास में कुल 1765 आवेदन प्राप्त हुए. किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए. राजस्व विभाग में पंजी ॥ हेतु 22 आवेदन प्राप्त हुए. 20 लाभुको के बीच पौधा का वितरण किया गया. पशुपालन विभाग में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए. विद्युत विभाग में 03 आवेदन प्राप्त हुए. इस मौके पर बीडीओ सह सीओ उपेंद्र कुमार, कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साव, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, मुखिया साहेब राम मांडी, दमयंती मुर्मू, सीआई चंद्र शेखर पांडे, बलराम महतो, राजा बारीक आदि उपस्थित थे.