Spread the love

विधायक समीर मोहंती वित्त सचिव प्रशांत कुमार से मिलकर वित्त रहित शिक्षकों कि समस्याओं से कराया अवगत

 

मामला वितरहित संस्थानों का 75 प्रतिशत अनुदान बढ़ोतरी की संचिका कैबिनेट में भेजने का

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) झारखंड राज्य के वित्त रहित इंटरमीडिएट कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय आदि शिक्षण संस्थाओं के 75 प्रतिशत अनुदान बढ़ोतरी का कैबिनेट संलेख वित्त विभाग से शीघ्र निष्पादित कर आगामी 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कैबिनेट की बैठक के एजेंडा में शामिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती झारखंड सचिवालय पहुंचकर वित्त विभाग के वित्त सचिव प्रशांत कुमार से मुलाकात कर उन्हें वित्त रहित शिक्षकों कि समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान विधायक ने शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग को भेजे गए कैबिनेट संलेख को निष्पादित कर कैबिनेट में भेजने का उन्होंने वित्त सचिव से अनुरोध किया. वित्त सचिव ने फ़ाइल नम्बर की मांग विधायक से की. विधायक समीर महंती ने संबंधित फाइल का नम्बर वित्त सचिव को उपलब्ध कराते हुए कहा कि यह फाइल से राज्य के 1200 से अधिक वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत लगभग 8000 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है. इसलिए इसका निष्पादन जल्द कर दिया जाए. वित्त सचिव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस संचिका को देखकर इसका निष्पादन कर देंगे. विधायक समीर मोहंती ने वित्त सचिव प्रशांत कुमार को बताया कि वित्त रहित विद्यालयों के शिक्षकों को सरकार द्वारा सिर्फ अनुदान साल में एक बार दिया जाता है जो काफी कम है. जिससे उनका घर परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है. फिर भी शिक्षक होने के नाते वे बच्चों को स्कूल में शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर बना रहे हैं इनका काम कर दिया जाए. वित्त रहित शिक्षक कर्मियों को इस सरकार से काफी उम्मीद है. वित्त सचिव ने विधायक को भरोसा दिलाया कि इस मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा. इस कार्य के लिए झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव रघुनाथ सिंह, संयोजक कुन्दन कुमार सिंह, अरविंद सिंह, नरोत्तम सिंह, डीएन सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, अजय पाल, दिलीप कुमार बौधुक, भवानी शंकर महतो एवं उनकी पूरी टीम ने विधायक समीर महंती के प्रति आभार प्रकट किया है.

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…