Spread the love

विधायक समीर मोहंती ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उनके भाजपा में शामिल होने की फैलाई जा रही अफवाह को भारतीय जनता पार्टी का षड्यंत्र बताया, विधायक ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें बहुत ही मान सम्मान दिया है इसका कर्ज वह कभी नहीं चुका सकते है

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि सुबह से अफवाह का बाजार गर्म है. उनके भाजपा में शामिल होने की अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि वास्तव में उनका राजनीतिक जन्म झारखंड मुक्ति मोर्चा में हुआ है. राजनीतिक पाठशाला झारखंड मुक्ति मोर्चा है. शिबू सोरेन उनके राजनीतिक गुरु हैं. यह बात सही है कि कुछ कारण से पार्टी से अलग हो गए थे. लेकिन दिल से कभी अलग नहीं हुए. इस अफवाह को भारतीय जनता पार्टी का एक षड्यंत्र बताया. राज्य सरकार और वर्तमान मुख्यमंत्री की लोकप्रियता, झारखंड सरकार के बेहतर कार्य, बहरागोड़ा विधानसभा की लोकप्रियता को देखकर भाजपा के बदनाम करने की यह साजिश है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहकर भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देंगे. उन्होंने अफवाह को गलत बताते हुए कहा कि दूर-दूर तक इस अपवाह से हमारा कोई संबंध नहीं है. हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता से घबराकर इस तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है ताकि झारखंड मुक्ति मोर्चा में दरार पैदा कर सके और भर्म पैदा करके कुछ लोगों को अपने पार्टी में लाने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक ने बताया की यह तो हमारा सौभाग्य है कि हेमंत सोरेन जैसा मुख्यमंत्री हमें मिला है. पार्टी ने हमें बहुत ही मान सम्मान दिया है जिसका कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते हैं. विधायक ने चंपई सोरेन के अफवाह को भी गलत बताते हुए कहा की चंपई सोरेन एक उलझा हुआ नेता है और राज्य को भी चलाने का काम किया है. चंपई सोरेन ने संकट की घड़ी में राज्य को बचाने का काम किया है तो हमको नहीं लगता है कि वह इस तरह का कदम उठा सकते हैं.

Advertisements

You missed