Spread the love

विधायक समीर मोहंती ने झारखंड आन्दोलनकारीयों के पेंशन की मांग विधान सभा के पटल पर रखा…

चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह) विधानसभा के शून्यकाल के दौरान विधायक समीर मोहंती ने मंगलवार को अपनी मांग रखते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में ऐसे कई झारखंड आंदोलनकारी है जिन्हे वर्ष 2015 से आंदोलनकारियों के लिए निर्धारित पेंशन का भुगतान होना था.

Advertisements
Advertisements

परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि उक्त आंदोलनकारियों को वर्ष 2015 के स्थान पर मार्च 2019 से सरकारी पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. वैसे झारखंड आंदोलनकारियों जिन्हे 2015 के स्थान पर मार्च 2019 से पेंशन मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा की सभी चिन्हित कर बकाया (Arrears) पेंशन राशि का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए.

Advertisements

You missed