Spread the love

विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में आंगनवाड़ी केंद्रों को पोषाहार नहीं मिलने का मुद्दा उठाया और अल्पसूचित प्रश्नकाल के दौरान विधायक ने मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थाई करने की मांग की

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) विधानसभा सत्र के शून्यकाल में बुधवार को विधायक समीर मोहंती ने आंगनवाड़ी केंद्रों को पोषाहार नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. इस दौरान विधायक ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रायः देखा जाता है कि पोषाहार की राशि का ससमय भुगतान नहीं किया जाता है. इस वर्ष भी जनवरी माह से अभी तक पोषाहार की राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है. अल्प मानदेय में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को पिछले सात महीने से पोषाहार की राशि नहीं मिलने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. श्री मोहंती ने सरकार से अविलंब बकाया राशि भुगतान करने की मांग की तथा आगे ससमय उक्त राशि भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह किया. वहीं अल्पसूचित प्रश्नकाल के दौरान विधायक समीर मोहंती ने मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थाई करने की भी मांग रखी. उन्होंने कहा प्रतिवेशी राज्य ओडिसा तथा हिमाचल प्रदेश की भांति झारखंड में भी इन कर्मियों की सेवा स्थाई होनी चाहिए.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed