विधायक समीर मोहंती ने चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में निर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का मुद्दा उठाया,विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अल्पसूचित प्रश्न काल में…
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह)
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अल्पसूचित प्रश्न कल के दौरान विधायक समीर मोहंती ने चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में निर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का मुद्दा उठाया. इस दौरान विधायक ने कहा कि वर्ष 2022 में निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद आज तक प्लांट चालू नहीं हुआ. कंसेंट टू ऑपरेट प्रमाण पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हो पाने पर विधायक ने विभाग के कार्यशैली पर प्रश्न उठाया. साथ ही कहा कि एजेंसी द्वारा अगर विलंब से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया तो यह एजेंसी की लापरवाही का मामला है.
विधायक ने कहा कि पायनियर एजेंसी निरंकुश हो गई है. इसी का नतीजा है कि कचरा प्लांट अभी तक चालू नहीं हो सका. नगर पंचायत क्षेत्र में चारों तरफ कचरा का अंबार है. यहां तक की कंपनी ससमय सफाई कर्मियों की मजदूरी का भुगतान भी नहीं करती है. ऐसे में विधायक ने सदन के माध्यम से विभागीय मंत्री से आग्रह किया की एजेंसी पर सख्त कार्रवाई करते हुए अविलंब प्लांट को चालू किया जाए.