Spread the love

विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में बहरागोड़ा के ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड कंपनी से निकल रहा जहरीला रसायनयुक्त पानी की समस्या का मामला उठाया

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड कंपनी से निकल रहा जहरीला रसायनयुक्त पानी की समस्या का मामला उठाया. इस दौरान विधायक ने बताया की बहरागोड़ा प्रखण्डाधीन ओलदा मौज़ा में स्थित ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड कंपनी से निकल रहा जहरीला रसायनयुक्त पानी से कंपनी से सटा हुआ करीब 300 एकड़ खेत पर लगे धान के बिचड़े जल रहे हैं. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है. यहाँ तक कि प्रदुषित खेतों का पानी से किसानों को खुजली हो रही है. संभावना है कि भुगर्भस्थ पानी भी इससे प्रदुषित हों रही है. विधायक ने आसन के माध्यम से मांग किया की किसानों के नुकसान के एवज में उन्हे अविलंब मुआवजा दिया जाए तथा उक्त समस्या से स्थानीय लोंगो को निजात दिलाने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाय.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed