विधायक सविता महतो ने कुकडु प्रखंड में कुल 34 लाख रुपए की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया……
ईचागढ़ : कुकडु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधायक सविता महतो ने पांच योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया । विधायक ने सिंदुरपुर में अश्विन मंडल के घर से अनुज मोमिन के घर तक चार सौ फीट, बाकरकुडी़ टोला पलाशवन में जयनाथ महतो के घर से भीम सेन महतो के घर तक कुल 260 फीट तथा सिरुम में सपन हलधर के निजी तालाब का जिर्णोद्धार तथा रुपरू गांव में रूद्र नारायण महतो के निजी तालाब का जिर्णोद्धार तथा छोटा लापांग के मुड़कु महतो का निजी तालाब का जिर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया।
कुल करीब 34 लाख रुपए का उद्घाटन किया गया।विधायक सविता महतो ने कहा कि करीब 34 लाख की लागत से पीसीसी व तालाब मरम्मती का कार्य अपने विधायक निधि से किया गया है । उन्होंने कहा कि जनता के मांग को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विधायक निधि से योजना दिया गया था । उन्होंने कहा कि पीसीसी पथ का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक आवाजाही के लिए सुविधा होगी । कहा कि और भी बहुत गांवों में पीसीसी पथ ,तालाब एवं पेयजल मद से विकास योजना लिया जाएगा ।
मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो,बीस सुत्री अध्यक्ष शक्ति महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्र महतो, सचिव नंदकिशोर हांसदा, शमशेर अली, निरंजन महतो,परेश महतो, कृतिवास महतो, युधिष्ठिर मांझी, जगन्नाथ महतो, गिडड् महतो, राहुल वर्मा, स्वपन महतो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।