Spread the love

शिकारीपाड़ा बी डी ओ पर मनरेगा ठेकेदार द्वारा लगाया गया अवैध उगाही का गलत आरोप मो सेराज…

दुमका शिकारीपाड़ा सयुब अंसारी:
शिकारीपाड़ा के मजदूर नेता मो सेराज ने शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन को आवेदन देते हुए कहा कि रविवार को मनरेगा बिचौलिया द्वारा जो आवेदन विधायक नलिन सोरेन को दिया गया है और इस आवेदन में प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम पर योजना स्वीकृति के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया गया है जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकारीपड़ा प्रखंड के ग्राम रांगा के तस्लीम अंसारी और पूर्व मुखिया राजेश मरांडी मनरेगा में लगभग 10 साल से बिचौलिया का भूमिका निभा रहे हैं और इन्होंने अपने आप को मनरेगा मेट का नाम दिया है।

जो मेट के नाम से कहीं उल्लेख नहीं है आवेदन में यह भी लिखा गया है कि राजेश मरांडी एवं तस्लीम अंसारी द्वारा वर्ष 2021 2022 2023 में अवैध टी सी बी निर्माण में करोड़ों राशि की निकासी कर ली गई है ताकि राजेश मरांडी एवं तस्लीम अंसारी बिजोलिया से स्वीकृति के नाम पर अवैध पैसा उगाही कर लूट सके जो की पूर्व में शिवताला पंचायत में योजना स्वीकृति को लेकर वी डि ओ के नाम से पैसा उगाही कर चुका है।

Advertisements

You missed