Spread the love

चाकुलिया में मॉब लिंचिंग, दो युवकों की हत्या, बकरी की घंटी से पकड़े गए युवक, घटना की जांच में जुटी पुलिस

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया धालभूमगढ़ मुख्य सड़क के जोड़ीसा गांव में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की एक दर्दनाक घटना घटी जिससे दो युवक की मौत हो गई. घटना के अनुसार ग्रामीणों ने गांव में बकरी चोरी करने घुसे दो युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक किशुन बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताते हैं कि जिन बकरियों को युवकों ने चुराया था, उसमें से एक बकरी के गले में घंटी बंधी थी. घंटी की आवाज से बकरियों के मालिक हरगोविंद नायक की नींद खुल गई. घर से बाहर निकला तो देखा कि दो युवक बकरी को लेकर भाग रहा है. मृतक भोलानाथ महतो चाकुलिया के जीरापाड़ा का निवासी था. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरगोविंद के घर बकरी चोरी करने घुसे थे चोर

घटना के अनुसार चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनहातू पंचायत के जोड़सा गांव में घटी है. हरगोविंद नायक ने बताया कि लगभग रात 2 बजे उसके घर से चोर तीन बकरी चोरी कर ले जा रहा था. छोटी बकरी के गले में घंटी बंधी थी. अचानक घंटी आवाज़ करने लगी. घंटी की आवाज से अंदेशा हुआ कि हाथी आ गया है. हरगोविंद नायक घर से बाहर निकला तो देखा कि दो युवक बकरी को लेकर भाग रहा है. उसे दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया तो युवकों ने उल्टा हरगोविंद को पीटना शुरू कर दिया. हल्ला करने पर गांव के लोग जुटे और दोनों युवकों को घेर कर पकड़ा और पिटाई कर दी. इस वारदात में एक युवक किशुन बेहरा को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि दूसरा भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल था.

You missed