Spread the love

जेब से मिला मोबाईल छात्र को परीक्षा से किया निष्कासित,प्रधानाचार्य ने कहा छात्र अगले 3 वर्षों तक मैट्रिक की परीक्षा से रहेगा वंचित….

चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू उवि परीक्षा केंद्र में सोमवार को परीक्षा के अंतिम दिन मैट्रिक का एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गयाण् उक्त विद्यार्थी मैट्रिक का परीक्षार्थी जेब में मोबाइल लेकर परीक्षा में शामिल हुआ थाण् चाकुलिया के मनोहरलाल प्लस टू उवि. एनडी रुंगटा गर्ल्स उवि, केएनजे उवि व अभ्यास मवि में परीक्षा केंद्र बनाया गया था-

Advertisements

परीक्षा के अंतिम दिन सीओ उपेंद्र कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान मनोहर लाल प्लस टू उवि में परीक्षा दे रहे सरडीहा अनुदानित उवि का एक छात्र जेब में मोबाइल लेकर परीक्षा देता हुआ पाया गया.

उससे पूछताछ की गयी तो छात्र संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद उसे निष्कासित कर दिया गया. प्रधानाचार्य सुभाष महतो ने कहा कि निष्कासित छात्र अगले 3 वर्षों तक मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पायेगा.

Advertisements

You missed