Spread the love

सरायकेला प्रखंड के मासिक गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन; सात को संकल्प सप्ताह दिवस मनाए जाने को लेकर की गई चर्चा…

सरायकेला: संजय मिश्रा

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अधीन संचालित कार्यक्रम संकल्प सप्ताह का आयोजन सरायकेला प्रखंड में आगामी 7 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह दिवस मनाते हुए किया जाएगा। यह संकल्प सप्ताह दिवस सरायकेला प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में मनाया जाएगा। सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में इसे लेकर चर्चा की गई। सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में आयोजित उक्त गुरु गोष्ठी में कुल नौ एजेंडों पर चर्चा की गई। गुरु गोष्ठी का संचालन करते हुए

सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया कि संकल्प सप्ताह दिवस के तहत सभी संकुल साधन सेवी अपने-अपने अधीनस्थ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में जानकारी देते हुए अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के तहत उक्त दिवस को संकल्प सप्ताह मनाएंगे। जिसमें आगामी 7 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह दिवस के अवसर पर डिजिटल साक्षरता विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, सीखने का आनंद विषय पर स्कूल क्लबों के बीच प्रतियोगिता, पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी विषय पर मध्य विद्यालयों में डिबेट प्रतियोगिता एवं विद्यालय से विभिन्न क्षेत्रों में परफॉर्मेंस के आधार पर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन कर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालयों में संचालित कार्यक्रमों के प्रगति प्रतिवेदन गुरु गोष्ठी में प्राप्त किए गए। मौके पर प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, प्रखंड मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी, राहुल घोष सहित समस्त संकुल साधन सेवी एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक गुरु गोष्ठी में उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed