Spread the love

डीएलएसए के तत्वावधान मंडल कारा सरायकेला में मासिक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झालसा रांची के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय मंडल कारा सरायकेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा फरवरी महीने के मासिक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत में कई बंदियों के द्वारा दिए गए आवेदन में कुल 4 मामलों पर विचार किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजली टोप्पो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती अनामिका किस्कु, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुशील कुमार पिंगुआ, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, स्थानीय कारागार के कर्मी, न्यायालय के कर्मी और सुधारगृह के बंदी उपस्थित रहे। जहां उपस्थित बंदियों को बताया गया कि जो भी कैदी अपना केस लड़ने में असमर्थ हो अथवा महिला, अनुसूचित जनजाति के हों वे अपने मुकदमे को लड़ने के लिए निःशुल्क वकील और अन्य विधिक सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार से आवेदन कर पा सकते हैं। साथ ही यदि कोई बन्दी 18 वर्ष से कम के है, उनकी पहचान के लिए चलाए जा रहे झालसा के अभियान के बारे में भी उपस्थित बन्दियों को बताया गया।

Advertisements

You missed