चाकुलिया माटीहाना मुख्य सड़क में अनियंत्रित होकर गिने से मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया माटीहाना मुख्य सड़क में पाथरा गांव के समीप गोपीवल्लवपुर निवासी मिहिर बेहरा (45) अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मिहिर बेहरा कालापाथरा अपना बेटी घर आया था. इस दौरान वापस गोपिबल्लावपुर जाने के क्रम में गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ नरेश बास्के ने घायल मिहिर का इलाज किया.
