बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर की शिलान्यास
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक समीर मोहंती ने संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यों का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इस दौरान बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केशरदा पंचायत अंतर्गत केशरदा हाई स्कूल चौक से तीन किलोमीटर की सड़क, मानुषमुडिया के लोधासोल से सरडीहा तक सड़क मरम्मत, चाकुलिया पीडी बगान से चिंयाबांधी तक सड़क मरम्मत, ओर पुरानापानी मध्य विद्यालय में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत 4 कमरा का निर्माण का शिलान्यास विधायक समीर मोहंती ने नारियल फोड़कर किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पार्थों महतो, असित मिश्रा, सतदल महतो, मोहन माइती, पिटला दास, हिमांशु सेनापति, मनोरंजन होता, झंटु भोल, अजय गिरी, बापी दास, आनंद महंती, सुशांत महंती, बापी भोल, सुरेन्द्र नाथ हांसदा, ध्रुव गिरी, नंदू गिरी, बापी बंद, पंकज भोल, तारक घटवारी, पीकू दास, रबीन मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Related posts:
