सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल
मुरी : सिल्ली रांगामाटी टीकर मार्ग पर श्याम नगर के समीप सोमवार को ट्रेक्टर के चपेट में आने से मुरी लगाम निवासी बच्चन कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनका सिंगपुर नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक़ बच्चन अपने मोटर साइकिल से बिरदीडीह गांव में अपने फार्म जा रहे थे इसी क्रम में दुर्घटना घटी।
