Spread the love

राजकीय धरोहर देलबेड़ा में स्थापित किया नया शिवलिंग

मुरी (संदीप पाठक)  :- राजकीय धरोहर देलबेड़ा मन्दिर परिसर के एक शिवालय में नया शिवलिंग स्थापित किया गया। इसको लेकर गुरुवार को मंदिर परिसर में भव्य आयोजन कर विधीवत पुजन एवं हवन कर नया शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया । इससे पूर्व सैकड़ों महिलाओं द्वारा निकट स्थित स्वर्ण रेखा नदी से कलश में जल लेकर शिवालय पहुंचे

Advertisements

 

एवं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। इस दौरान देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि विगत 24 सितंबर को असमाजिक तत्वों द्वारा देलबेड़ा परिसर स्थित इस मंदिर के शिवलिंग को तोड़ दिया गया था। वहीं मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय विधायक के प्रयास से नया शिवलिंग बनारस से मंगाया गया है।

Advertisements

You missed