संत माइकल स्कूल मुरी में साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया….
मुरी (संदीप पाठक) :- मुरी संत माइकल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर, एवं प्रिंसिपल द्वारा स्वर्गीय कृष्ण कुमार का आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन और फोटो पर फूल देखकर श्रद्धांजलि दी गई । छात्र -छात्राओं के द्वारा अपना-अपना साइंस का मॉडल का प्रर्दशन किया । साइंस एग्जिबिशन में तरह तरह का चीज – गंदा पानी से शुद्ध पानी निकालने की विधि, लिवर और किडनी का कार्य, ड्रोन उड़ाने एवं बनाने की विधि.. बच्चों ने माॅडल का प्रर्दशन कर अपने आत्माबल का प्रर्दशन किया ।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक, अध्यापक शिक्षक ,- शिक्षिका मौजूद रहे छात्र- छात्राओं के अभिभावक को आमंत्रित किया गया था। उनके गुरु जन माता पिता सब मिलकर बच्चों प्रोत्साहन किया। इस मौके पर उपस्थित अभिभावक को बहुत सी नई वस्तु एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के बारे में बच्चों ने जानकारी दी गई ।
