Spread the love

गूंज महोत्सव का समापन आज

(गूंज महोत्सव के तीसरे दिन मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया)

मुरी :- स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली की ओर से महोत्सव परिसर में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कुल 107 मरीजो की जांच करके उनको निशुल्क दवाइया दी गयी शिविर में सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र के डॉ जितेंद महली, डॉ विवेक, नैंसी कुमारी, सुरेन्द्र महतो समेत अन्य स्वस्थ्यकर्मियो का सराहनीय योगदान रहा।

You missed