झारखंड राज्य किसान सभा का 7 वॉ राज्यस्तरीय सम्मेलन जून
में, स्वागत कमिटी का किया गया गठन, सुफल महतो अध्यक्ष
और अमर महली सचिव बनने……..
मुरी (कमलेश दुबे) मुरी के सीपीएम कार्यालय में अगामी राज्यस्तरीय किसान सभा का आयोजन सिल्ली में जून में सपन्न होना है । जिसे लेकर तैयारी बैठक आज शुक्रवार को मुरी के सीपीएम कार्यालय में सपन्न हुई। वैठक में अगामी दो दिवसीय झारखण्ड राज्यस्तरीय किसान सभा का 7 वॉ सम्मेलन का आयोजन 3-4 को सिल्ली में आयोजित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर वैठक में स्वागत कमिटी का गठन किया गया । वही सर्वसम्मति से सुफल महतो को स्वागत अध्यक्ष,अमर महली को सचिव एवं उमेश महतो को कोषाध्यक्ष पद से मनोनित किया गया । 3-4 जून को आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव हन्नान मौला, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद संबोधित करेंगे।
विशाल किसान रैली का आयोजन भी किया जायेगा । वही नवनिर्वाचित कमिटी द्वारा 15 अप्रैल को स्वागत समिति की विस्तारित बैठक का आयोजन किया जायेगा और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर कमिटी द्वारा कार्यभर सौपा जायेगा । उक्त सम्मेलन में 185 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा ।
इस बैठक में झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, उपाध्यक्ष सुफल महतो, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, आदिवासी अधिकार मंच के नेता सुखनाथ लोहरा,सीटू नेता एस, के,राय, चित्तरंजन महतो,अमर महली, जयपाल मुंडा, बिसंभर महतो, भुवनेश्वर मुंडा,रामधन मछुवा,दिवाकर मुंडा,मधुवा कछप,शंकर उरांव,निलकानत मुंडा, संतोष कुम्हार, जितेन्द्र महतो, सदानंद सोनार,दिपक सोनार आदि उपस्थित थे और उन्हेने उपस्थित कार्यकत्ताओं को संबोधित किया।