Spread the love

सामु प्रीमियर लीग के लिये फ्रंचैजी के साथ बैठक, आवश्यक

पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया……

 
सिल्ली: सिल्ली स्पोर्ट एकेडमी की ओर से आगामी 15 अप्रैल को हिन्डाल्को परिसर में आयोजित किये जाने वाले एसपीएल (सामु प्रीमियर लीग) के आयोजन को लेकर सिल्ली स्टेडियम परिसर में रविवार को फ्रेंचाइजियों की बैठक की गयी।

विधायक सुदेश कुमार महतो ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। खिलाड़ियों के ड्रेस, खाने पीने की व्यवस्था, मैदान में प्रकाश समेत अन्य आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर विधायक के साथ डॉ रमणेश प्रसाद, ब्रजेश प्रसाद समेत सभी फ्रेंचाइजी मौजूद थे।