Spread the love

मुसाबनी : झारखंड आंदोलनकारी सेनानी संघ ने कोड़ा शोल मे मनाया बाबा तिलका मांझी का जयंती

रिपोर्ट : संजय कुमार दास 

मुसाबनी : आज झारखंड आंदोलनकारी सेनानी संघ पूर्वी सिंहभूम की ओर से कोड़ा शोल ग्राम में बिंदु सोरेन के अध्यक्षता में बाबा तिलका मांझी का जयंती मनाई गई । पुजारी मंगल मार्डि ने पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ किया । जिसमे हड़िया, राशि, फल, मिठाई अगरबत्ती जलाकर पुजि किया गया। उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कराया ।‌

सभी लोगों ने निर्णय लिया कि आगामी 13 जनवरी 2026 को बाबा तिलका मांझी महापरि निर्माण दिवस विशेष रूप से मनाए जाएगा । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सुरई बासके, उपस्थित लोगो में बिंदु सोरेन, गोबिन सोरेन, बलराम बासके, शंकर सोरेन, फूलो सोरेन, माही सोरेन, बाहा सोरेन आदि उपस्थित थे