Spread the love

होली के मद्देनजर विधी व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई; आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश…

भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए होली का त्योहार : उपायुक्त…

ड्रंक एंड ड्राइव तथा सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी विशेष निगरानी; भाईचारे के साथ मनाए त्यौहार : पुलिस अधीक्षक…

सरायकेला  Sanjay। जिला दंडाधिकारी उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आगामी पर्व त्योहार होली एवं सब ए बारात के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल होली त्यौहार को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को कहा कि डीजे या लाउडस्पीकर पर किसी भी धर्म या संप्रदाय के विरुद्ध गाना बजाना ना हो। साथ ही रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक डीजे या लाउडस्पीकर पर गाना ना बजे यह सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने होली त्योहार को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को समुचित पेयजल तथा विधुत विभाग के पदाधिकारी को विद्युत सेवा बहाल करने के निर्देश दिए।

Advertisements

वही ड्रंक एवं ड्राइव तथा ओवर स्पीड को लेकर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से अंतर राज्यसीमा तथा मुख्य चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, फायर सेफ्टी, नगर निगम तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मूड में रहेंगे। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक्टिव मूड में रहेंगे, ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से लोग मना सके और किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो पाए। आगे उपायुक्त ने कहा कि होली पर्व को सभी उत्साह के साथ मनायें रंग लगाने के नाम पर किसी प्रकार का जोर-जबरदस्ती ना हो। साथ ही उपायुक्त ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थाना प्रभारी को निदेशित किया कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी की जाय एवं यह ध्यान रखा जाय कि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन और शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे। उपायुक्त ने कहा कि होली के दिन ड्राई डे रहेगा। अतः उन जगहों पर जहां अवैध शराब बिक्री होती है, वहां छापामरी कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के अलावा अवैध शराब बिक्री रोकने के साथ शांति, सौहार्द एवं आपसी प्रेम के साथ होली का त्योहार मनाने की बात कही।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व में ही सभी एक्टिव रहे। वैसे थाना जहां शांति समिति की बैठक नहीं हुई है अविलंब शांति समिति की बैठक कर ले। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर सेल को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निर्देश दिया और सोशल मीडिया पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाला पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की बात कही। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं डीएसपी हेड क्वार्टर को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध अंतर राज्य सीमा सहित जिले के सभी मुख्य चौक चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से छोटे बड़े सभी वाहन चालकों का जांच कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर सिंह, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, डीएसपी हेड क्वार्टर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, स्थापना उप समाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed