मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन ( इंटक ) की बैठक आयोजित, मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा किया गया, अखिलेश्वर सिंह ने कहा जल्द माइंस खुलेगा धैय के साथ एकता बनाए रखें…
मुसाबनी (दीपक नाग,झा0ब्यूरो) मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन ( इंटक ) के द्वारा सुरदा स्थित यूनियन कार्यालय में यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह के अध्यक्षता में बैठक का अयोजित किया गया ।
इस बैठक में मुख्य रूप से मुसाबनी माइंस के वकाया वेलफेयर फंड के ऑडिट कार्य के प्रगति, माइंस खोलने के बारे में तथा मजदूरांे के अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया इस बैठक में मऊभंडार एंव मुसाबनी के बंद आईसीसी संचालित स्कूल के शिक्षकों ने भी अपनी समस्या रखी और उसपर भी चर्चा किया गया ।
इस अवसर पर युनियन के महामन्त्री सनत कालटू चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए कहा की मुसाबनी माइंस फस्ट फेज का वी आर एस अप्रैल 1999 में तथा मुसाबनी ग्रुप ऑफ माइंस का अन्तिम वीआरएस जून 2003 को हुआ और फरवरी 2000 में पाथरगोड़ा तथा केंदडीह माइंस बंद हुआ । जुलाई 2001 में राखा कॉपर बंद हुआ इसके बाद इलेक्ट्रिक सबस्टेशन में 25 व्यक्तियों को रखा गया जिसमें 21 व्यक्ति वीआरएस दे दिया जिनको भारत सरकार के एग्रीमेंट के मुताबिक संशोधित वेतन के हिसाब से भुगतान हुआ इसी तथ्य के आधार पर मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन के द्वारा 2007 को केस नंबर – 3774 हाई कोर्ट में 9000 मजदूरों के लिए सुधारात्मक वेतन लागू करके वकाया एरियर के मांग को लेकर याचिका दायर किया गया ।
इस वेलफेयर फंड के ऑडिट की प्रक्रिया अन्तिम चरण में हैं और जल्दी मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा की माइंस खुलने की स्थिति में है इसीलिये सभी मजदूरों को एकजुट रहना होगा ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजय बोस, सचिव मकरा पातर, राजेंद्र पांडे, पूर्ण चंद्र भगत, उमापद मदीना, वीरेन्द्र कुमार, सिकंदर शाह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मो. कासिम, कुनु महाली, वावन बैठा, करीम मास्टर, गगन बिहारी नायक, पीएन सिंह, निखिल मन्ना, ए बी गिरि, एके महतो, रामसुंदर राम, किशोर कुमार, महेंद्र मोहन महतो, बिप्लब सिंह, माला प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित रहे ।
