मुसाबनी पुलिस ने चोरी मामले के चार आरोपी को गिरफ्तार कर
जेल भेजा । चोरी के समान बरामद ……
घाटशीला –घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड स्थित जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के यूसीएल कॉलोनी क्वार्टर में चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया, इस धटना के चार आरोपी को जादूगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया। चन्द्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक ने मामले की पुष्टी करते हुये
बताया की मनमदा राय आरक्षी सी०आई०एस०एफ० छुट्टी में अपने घर आन्ध्र प्रदेश गये थे। छुट्टी खत्म कर वापस अपने क्वार्टर यूसीआई आई जादूगोड़ा में पहुंचे तो देखा की दरवाजा का ताला टुटा हुआ है। क्वार्टर का समान अस्त व्यस्थ था। वही वादी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज किया गया था । वही श्री अजाद ने बताय की क्वार्टर से चोरी की गई समान चोरों आरोपीयों के निशनदेही पर बरामद कर लिया है । और चारों को जेल भेज दिया गया है । वही श्री अजाद ने बताय की ये नशे का आदी है जरूरत पड़ने में छोटी-मोटी चोरी की घटना को अंजाम देता है ।
Related posts:
