Spread the love

 

मोहर्रम के मद्दे नजर कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित…

जमशेदपुर/ पोटका  अभिजीत सेन।
मुहर्रम के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम पोटका के कोवाली थाना परिसर में सोमवार को पोटका वीडियो अभय कुमार द्विवेदी, डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर हरमन तिग्गा के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे वही लाइसेंस धारी जहूर अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखते हुए सौहार्द पूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाया जाएगा साथ ही इस दौरान भृगु कालिंदी ने कहा कि हल्दीपोखर रेलवे फाटक से नगरदीप नगर जाने के रास्ते में तीन दारू की भट्टी है

Advertisements
Advertisements

जिससे नशे का कारोबार फैल रहा है वहीं मुखिया देवी कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी का एक भयानक रूप ले चुका है |जिसके कारण युवा वर्ग के ऊपर प्रभाव गिर रहा है एवं नशाखोरी से युवा पीढ़ी बर्बाद भी हो रहे हैं | बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है गो तस्करी एवं नशे के कारोबार में संतसम्मिलित लोगों को बक्सा नहीं जाएगा वहीं डीएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी तरह का पोस्ट नहीं करना है जिससे शांति माहौल बिगाड़ सके,

इस दौरान थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि हम हर सहयोग करने को तैयार है |बैठक में मौके पर कव्वाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, मुखिया देवी कुमारी भूमिज-सिंमती सरदार, चंद्रभूषण सरदार, संगीता सरदार, लाइसेंसी जहुर अंसारी, अनवर अली, रतन सोनकर, उत्पल बोस, मोना राय, पिजुष मंडल, भिरगु कालिंदी ,हसमत अली, जाहिद परवेज, कासुउद्दीन, महबूब शमशेर आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed