Spread the love

 

मोहर्रम के मद्दे नजर कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित…

जमशेदपुर/ पोटका  अभिजीत सेन।
मुहर्रम के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम पोटका के कोवाली थाना परिसर में सोमवार को पोटका वीडियो अभय कुमार द्विवेदी, डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर हरमन तिग्गा के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे वही लाइसेंस धारी जहूर अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखते हुए सौहार्द पूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाया जाएगा साथ ही इस दौरान भृगु कालिंदी ने कहा कि हल्दीपोखर रेलवे फाटक से नगरदीप नगर जाने के रास्ते में तीन दारू की भट्टी है

जिससे नशे का कारोबार फैल रहा है वहीं मुखिया देवी कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी का एक भयानक रूप ले चुका है |जिसके कारण युवा वर्ग के ऊपर प्रभाव गिर रहा है एवं नशाखोरी से युवा पीढ़ी बर्बाद भी हो रहे हैं | बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है गो तस्करी एवं नशे के कारोबार में संतसम्मिलित लोगों को बक्सा नहीं जाएगा वहीं डीएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी तरह का पोस्ट नहीं करना है जिससे शांति माहौल बिगाड़ सके,

इस दौरान थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि हम हर सहयोग करने को तैयार है |बैठक में मौके पर कव्वाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, मुखिया देवी कुमारी भूमिज-सिंमती सरदार, चंद्रभूषण सरदार, संगीता सरदार, लाइसेंसी जहुर अंसारी, अनवर अली, रतन सोनकर, उत्पल बोस, मोना राय, पिजुष मंडल, भिरगु कालिंदी ,हसमत अली, जाहिद परवेज, कासुउद्दीन, महबूब शमशेर आदि उपस्थित रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

रांची : पूर्व सीएम चंपाई ने धर्मांतरण एवं घुसपैठियों के खिलाफ बिगुल फूंका…