Spread the love

 स्वास्थ्य शिविर में 55 मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

 

राँची/नामकुम (अर्जुन कुमार ) ।

नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे मिश्रा टोली में उषा मार्टिन लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से निःशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण  शिविर  का आयोजन किया गया । जिसमें 55 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई। आई फ्लू बुखार व कमजोरी के मरीज शामिल थे ।  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रतिनिधि  ने कहा कि जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को ग्राम टाटी मिश्रा टोली में डॉ अगस्टिन गुड़िया ने ग्राम के 55 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन समिति के द्वारा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर कम्पनी की ओर से भुनेश्वर महतो वरुण कुमार शालिनी अस्पताल की ओर से शिशिर कुमार सम्पूर्णानंद व टाटी निवासी रामेश्वर मिश्रा मौजूद रहें ।

Advertisements

You missed