लालगंज सूर्यनगर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन…
नामकुम Arjun Kumar । टाटीसिलवे लालगंज में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन राँची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि संजय सेठ ने बताया टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन में एक लिफ्ट फ्लाईओभर पास हो गया है उन्होंने अपना कार्यों उपलब्धि गिनाते हुए चुरनी जलप्रपात व बहेया जलप्रपात का जिक्र किया । भाजपा कार्यालय कर्नल पद से सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक वीरेन्द्र सिंह के आवास परिसर में है उन्होंने बताया दो महीना पूर्व सेवानिवृत्त के पश्चात भाजपा का दामन थामा है देशहित व पार्टी हित में समर्पित भाव से काम करेंगे । मौके पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुरेन्द्र महतो अमित मिश्रा गिरिधर मिश्रा सुधीर नवलकिशोर अरुण अनिल उषा आशा सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे ।
Related posts:
Saraikela : अभिप्रमाणित प्रेस रिलीज जारी करने में पुलिस क्यों करती है परहेज... जानिये पुरा मामला क्य...
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कू के साथ खरसावां गोलीकांड के शहीदों को नमन कर श्रद्धा स...
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के जन समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त अनन्या मित्तल से की मुलाकात
