नवागढ़ मुखिया ने ओबर गाँव मे कार्बन न्यूट्रल चुल्हा का किया उद्धघाटन…
अनगड़ा Arjun kumar : प्रस्तावित नवागढ़ आदर्श आदिवासी पंचायत के ओबर गाँव जहॉं सत प्रतिशत आदिवासी परिवार निवास करते हैं आई सीआई सी आई फाउंडेशन ने कार्बन न्युट्रल गॉंव बनाने का संकल्पना की है। विदित हो कि पिछले 31 जनवरी को 50 परिवारों के बीच उपरोक्त चुल्हा, सोलर पैनल, एवं बैटरी का वितरण किया गया था। मुखिया नवागढ़ भुवनेशवर बेदिया के द्वारा उद्धघाटन किया गया । मौके पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के पंचायत फेस्लिटेटर विजय चौधरी, रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधि प्रदीप महतो, ललकु बेदिया, एतवा बेदिया के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे।
