Spread the love

‘ना डिस्को जाएगे ना होटल जाएगे नया साल बाबा श्याम के दर पे मनाऐगे’, भजन पर सभी श्याम प्रेमी झूम…

Chandil Desk Rajan:

श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे श्याम मंदिर मे भजन संकीर्तन कर बाबा श्याम के दरबार मे नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया भजन गायक रवि शर्मा, सुभाष शर्मा, गिरी कुंडू ने भजनों की प्रस्तुति दी,

जिसमें ‘ना डिस्को जाएगे ना होटल जाएगे नया साल बाबा श्याम के दर पे मनाऐगे’, भजन पर सभी श्याम प्रेमी झूम कर नाचते हुए बाबा श्याम का जयकारा लगाने लगे जिससे आसपास का वातावरण श्याममय हो गया रात्रि 12 बजे मेवा मिश्रा युक्त केक काटकर नव वर्ष मनाया गया एवं एक दूसरे को बधाई दी, इसके पूर्व मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा के द्वारा बाबा श्याम का विधिवत पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया, कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने नव वर्ष के अवसर पर बाबा श्याम से क्षेत्र की सूख,समऋधी ,एवं शांति की कामना की साथ ही आने वाले वर्ष मे देश खुशहाली, तरक्की, की और अग्रसर हो ऐसी अराधना की, उन्होंने कहा की आगामी 22जनवरी को अयोध्या मे प्रभु श्री राम मंदिर लोकार्पण के उपलक्ष्य पर श्याम मंदिर परिसर मे भजन संकीर्तन एवं दीपावली मनाया जाएगा, कार्यक्रम मे मुख्य रुप से संयोजक संजय शर्मा, राजीव साव, अश्विनी शर्मा, चंदन रूंगटा, मोंटी चौधरी हरीश सुलतानीया ,सहित अन्य उपस्थित थे

You missed