Spread the love

चाकुलिया डाकबंगला परिसर में नेताजी सुभाष मेला सह

महिलाओ ने निकाली फ़्लैग मार्च 

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डाकबंगला परिसर में मंगलवार को 9 दिवसीय नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती, एसडीओ सत्यवीर रजक, शहीद गणेश हांसदा की मां कापरा हांसदा और भाई दिनेश हांसदा ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि हमें गर्व है कि आज हम लोग स्वतंत्र भारत के नागरिक है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जोकर दिखाया है और आज हम जो नारा देते हैं जय हिंद का ये उन्ही का देन है जो पूरा देश के लोग मानते हुए चल रहे है. वैसे महान व्यक्ति के नाम पर विधायक समीर मोहंती के बल से 9 दिन का गूंज महोत्सव आयोजन किया जाता है. यह गूंज महोत्सव पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए एक मनोरंजन का साधन है. साथ ही वे लोगों से नेताजी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी से युवा प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलें तभी समाज और राज्य का विकास होगा. गूंज महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शहीदों को नमन करने और ग्रामीण प्रतिभा को निखारना है. विगत 18 वर्ष से गूंज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इस मंच से दर्जनों ग्रामीण प्रतिभा निकलकर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि युवा नेताजी की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपनाएं तभी समाज का विकास होगा और सही मायने में नेताजी की श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि गूंज महोत्सव में ग्रामीण प्रतिभा भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारे.

इस दौरान उद्घाटन के पूर्व डाकबंगला परिसर से गाजे बाजे के साथ फ्लेग मार्च निकाला गया. डाकबंगला से निकला फ्लेग मार्च मुख्य सड़क होते हुए पुराना बाजार पहुंची. वहीं चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके उपरांत रैली मुख्य सड़क होते हुए नया बजार सुभाष चौक पहुंचकर चौक पर स्थापित नेताजी की मूर्ति पर विधायक समीर मोहंती समेत अन्य ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, मुखिया साहेबराम मांडी, शिवचरण हांसदा, राधानाथ मुर्मू, दशरथ मुर्मू, हिरामनी हांसदा, मंजू टुडू, गोपन परिहारी, मो गुलाब, गौतम दास, समीर दास, विशाल बारीक, राजा बारीक, राकेश मोहंती, शुभदीप दास, पिटला दास, मोहन माइति, गणेश दत्त, राहुल महतो, मिथुन कर, राजा गोप, फुलमनी मांडी, मादो टुडू, विधान चंद्र मांडी आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed