नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग लैंप लाइटिंग सेरोमनी आयोजित
संवाददाता : अर्जुन कुमार
राँची/अनगड़ा । गुरुवार को नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग मिलन चौक में एक भव्य और प्रेरणादायक कैपिंग एंड लैंप लाइटिंग सेरोमनी का आयोजन जी एन एम और ए एन एम विद्यार्थियों के लिए किया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम भावी नर्सों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा जो उन्हें सेवा, करुणा और समर्पण के मूल्यों के साथ नर्सिंग पेशे में प्रवेश करने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलित कर पारंपरिक कैपिंग समारोह के साथ हुई, जहाँ प्राचार्या लखिया लकड़ा और वाईस प्रिन्सिपल हुलास दादेल ने गर्व और स्नेह के साथ एएनएम और जीएनएम पाठ्यक्रमों की छात्राओं को प्रतिष्ठित नर्स कैप प्रदान किए। यह कैप न केवल संस्थान की पहचान है, बल्कि यह नर्सिंग पेशे की गरिमा और जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। छात्राओं के चेहरों पर गर्व और उत्साह की चमक इस पल की महत्ता को स्वयं बयां कर रही थी। इसके पश्चात, लैंप लाइटिंग समारोह ने वातावरण को और भी अधिक भावुक और गरिमामय बना दिया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग झारखंड के निदेशक प्रमुख डॉ चंद्र किशोर शाही अति विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह विशिष्ट अतिथि प्रो0 एल उरांव प्रो0 ए खलखो डॉ दिनेश ठाकुर प्रीति कुमारी शंकर महतो ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के प्रतीक रूप के समीप दिप प्रज्वलित किया। फिर, वरिष्ठ नर्सों और शिक्षकों ने उस पवित्र लौ को एक-एक करके सभी छात्राओं के व्यक्तिगत लैंपों में स्थानांतरित किया। यह दृश्य ज्ञान, करुणा और सेवा की अटूट परंपरा के हस्तांतरण का प्रतीक था, जिसने सभी उपस्थित लोगों के हृदय को छू लिया। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि डॉ सी के शाही ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्राओं को संबोधित करते हुए नर्सिंग पेशे की महानता, चुनौतियों और अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के आदर्शों को आत्मसात करने और मरीजों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या लखिया लकड़ा ने छात्राओं को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और उन्हें याद दिलाया कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक मानवीय सेवा है जिसमें धैर्य, सहानुभूति और अटूट प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। समारोह में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एक भावपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने नर्सिंग पेशे के नैतिक सिद्धांतों और मरीजों की देखभाल के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा ली। इस यादगार अवसर पर अभिभावक, शिक्षकगण और नर्सिंग क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने भावी नर्सों को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अति विशिष्ट अतिथि गोमिया पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने इस कैपिंग एंड लैंप लाइटिंग कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य का कामना किया व नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर अजित महतो सेक्रेट्री राजबाला कुमारी व सभी सदस्यों को भी शुभकामनाएं दिया । नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह कैपिंग और लैंप लाइटिंग समारोह इसी प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है, जो भावी नर्सों को सेवा और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिए जिसमें कई तरह के नृत्य कर मनोरंजन किया । मौके पर अनगड़ा प्रखंड जीप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें ।
